2000 में महाराजश्री श्री रावतपुरा सरकार ने इस ट्रस्ट की स्थापना की, जिसका लक्ष्य शिक्षा एवं सामाजिक कल्याण के माध्यम से वंचित वर्गों का उत्थान करना है। हमारा विद्यालय इसी सिद्धांत को आगे बढ़ाता है और विद्यार्थियों को संस्कृत एवं सामान्य शिक्षा के साथ नैतिक मूल्यों की शिक्षा प्रदान करता है।
सफलता का मूलमंत्र कठिन परिश्रम है।
अनंत विभूषित श्री रविशंकर जी महाराज के दिव्य मार्गदर्शन में स्थापित, श्री रावतपुरा सरकार संस्कृत विद्यालय वेदज्ञान और भारतीय संस्कृति का एक जीवंत केंद्र है। यह संस्था रावतपुरा धाम, भिण्ड (म.प्र.) में स्थित है और संस्कृत के प्रचार-प्रसार तथा आधुनिकीकरण के लिए प्रतिबद्ध है।
श्री रावतपुरा सरकार भिंड जिले के चंबल की बीहड़ घाटियों में, जहॉ पर डकैतों का बोलबाला था, ऐसे स्थान को महाराज श्री के द्वारा सन् 1991 में अपना तपस्या स्थल बनाया,एंव सस्ंकृत वेदभाषा का प्रचार प्रसार करने के लिए 2006 में संस्कृत विद्यालय की स्थापना की वर्तमान में यह स्थान भक्तों/पर्यटकों के लिए अतिरमणीय एवं पर्यटन स्थल बना हुआ है।
यह संस्कृत विद्यालय श्री रावतपुरा सरकार लोक कल्याण ट्रस्ट द्वारा स्थापित है। 2000 में महाराजश्री श्री रावतपुरा सरकार ने इस ट्रस्ट की स्थापना की, जिसका लक्ष्य शिक्षा एवं सामाजिक कल्याण के माध्यम से वंचित वर्गों का उत्थान करना है। हमारा विद्यालय इसी सिद्धांत को आगे बढ़ाता है और विद्यार्थियों को संस्कृत एवं सामान्य शिक्षा के साथ नैतिक मूल्यों की शिक्षा प्रदान करता है।
यदि आप संस्कृत, वेद, दर्शन, या पारंपरिक भारतीय विद्याओं में पारंगत हैं और भावी पीढ़ी को शिक्षित करने की प्रेरणा रखते हैं, तो हम आपका स्वागत करते हैं। श्री रावतपुरा सरकार संस्कृत संस्थानम् में आप एक पवित्र उद्देश्य का हिस्सा बन सकते हैं।